नई दिल्ली । सोमवार को ट्राई नेट न्यूटैªलिटी के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कहा है कि एयरटेल ‘एयरटेस जीरो’ और फैसबुक की ‘फ्री बेसिक्स’ जैसी फ्री इंटरनेट योजना को बड़ा झटका दिया है । ट्राई ने इन योजनाओं को नकार दिया है । ट्राई ने भेदभाव पूर्ण तरीके से कीमत तय करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है फैसबुक, एयरटेल, या रिलायंस कम्युनिकेशंस फ्री इंटरनेट के आधार पर उपभोक्ताओं से भेदभाव नहीं कर पायेगी । नियमाक ने कंटेंट, सेवा, एप्लीकेशन के आधार पर अलग’अलग टैरिफ पर भी प्रतिबंध लगा दिया है, मतलब ग्राहकों को सिर्फ इन्टरनेट की कीमत चुकानी होगी । हालांकि ट्राई ने लिमिटेड फ्री इंटरनेट सेवा पर किसी भी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाया है । इसके माध्यम से ग्राहक कोई भी वेबसाइट को देख सकेगें, ट्राई ने कहा है कि भेदभाव आधारित डेटा सेवा पर प्रतिबंध इंटनरेट की आजादी के लिये लगाया गया है ।
यदि कोई कंपनी नियामक आयोग के नियमों का उल्लघन करता है तो उस 50 हजार से लेकर 50 लाख रूपये तक की पैनाल्टी भी लगाई जा सकेगी इंटरनेट की आजादी की लड़ाई लड़ने वालों की बड़ी जीत हुई है ।
ट्राई ने कड़े कदम उठाते हुए वॉट्सएप, ट्विटर और फैसबुक जैसे एप्स के लिये अलग से पैक पर प्रतिबंध लगा दिया है टेलीकॉम कंपनियां केवल डेटा पर चार्ज वसूल करेगी ।
इमरजेंसी मे प्रतिबधमुक्त
कंपनियों को इमरजेंसी के समय ही टैरिफ घटाने की छूट रहेगी इसके लिये सात दिन के
கருத்துகள் இல்லை:
கருத்துரையிடுக